Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2010

नेतरहाट आवासीय विद्यालय नामांकन घोटाले में बोकारो भी शामिल

कभी एकीकृत बिहार और अब झारखंड का गौरव कहा जानेवाला नेतरहाट आवासीय विद्यालय नामांकन घोटाले को लेकर चर्चा में है। कुल 100 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 48 बच्चे फर्जी तरीके से परीक्षा पास किया है। जिसका प्रमाण झारखंड एकेडमिक काउन्सिल को मिला है। इन 48 बच्चों में से राँची के 37 और बोकारो के 11 बच्चे है। प्रवेश परीक्षा के प्रकाशित परिणाम में से कुल ग्यारह छात्र कुर्मीडीह होली पब्लिक स्कूल के ही चयनित हो गए। इसमें कई छात्र रांची में रहते थे लेकिन नेतरहाट प्रवेश परीक्षा कुर्मीडीह होली पब्लिक स्कूल से दी। मामले पर अधिविद्य परिषद की नजर पड़ी व जांच का सिलसिला चल पड़ा। जब परिषद के संयुक्त सचिव ए के मल्लिक विद्यालय पहुंचे तो सब कुछ साफ हो गया कि चयनित छात्रों में से एक भी इस विद्यालय के नहीं हैं। न ही प्रधानाध्यापक ने उनका फार्म अग्रसारित कराया है। ऐसे में परिषद ने 18 अगस्त को सभी उत्तीर्ण छात्रों एवं प्रधानाध्यापक को परिषद कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया था। विभिन्न छात्र संगठन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला शिक्षा प्रबंधन से भ्रष्टाचा...

डीपीएस बोकारो की प्राचार्या हेमलता एस मोहन झारखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनीं !!

डीपीएस बोकारो की प्राचार्या हेमलता एस मोहन को झारखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. लक्ष्मी सिंह का कार्यकाल सितंबर 2009 में पूरा होने के बाद से यह पद रिक्त था. वहीं समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार वासवी किड़ो और रांची वीमेंस कॉलेज की प्रोफ़ेसर इंचार्ज व इतिहास की शिक्षिका डॉ जीनत कौशर , रांची विवि स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व कुलपति स्वर्गीय डॉ एके धान की पत्नी डॉ मंजु ज्योत्सना तथा सिल्ली छोटामुरी की रहनेवाली अनुराधा चौधरी को आयोग का सदस्य बनाया गया है. राज्यपाल एमओएच फारूक के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. डॉ जीनत कौशर को नीलांबर-पीतांबर विवि डालटनगंज में प्रतिकुलपति बनाया गया था , लेकिन उन्होंने योगदान नहीं किया. (प्रभात खबर से साभार) उन्‍हें बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

बोकारो में क्वींस बैटन का भव्य स्वागत

कामनवेल्थ गेम्स को लेकर निकली मशाल क्वींस बैटन    के बोकारो आगमन से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया था। कई दिन पूवर्क्वींस बैटन विरोधी मंच के बैनर तले चास स्थित धर्मशाला मोड़ पर सदस्यों ने धरना देकर अपने विरोध का इजहार किया था । धरना देने वालों का विचार था कि क्वीन नाम होने से बैटन का स्वागत भारतमाता के वीर शहीदों का अपमान है। उन्होंने इसे पूरी तरह से औचित्यहीन बताया था। मंच के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के माध्यम से कहा था कि इसका नाम बदल कर किसी राष्ट्रपुरोधा के नाम पर किया जाए। धरने में अनिल कुमार गुप्ता, राजेंद्र महतो, धर्मवीर, वाहिद खान आदि मौजूद थे।   पर आज क्वींस बैटन धनबाद होते हुए जब बोकारो पहुंची , तो इसका भव्य स्वागत किया गया। जिले के उपायुक्त डा. नितिन मदन कुलकर्णी और पुलिस कप्तान साकेत कुमार सिंह ने बैटन को थामा।बोकारो पहुंचने पर बैटन का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों की मौजूदगी रही। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। स्कूली बच्चों ने स्वागत गान गाया। क्वींस बैटन के स्वागत में बोकारो के रुटों को काफी शा...