Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2010

बोकारो हवाई अड्डा से उड़ान भरेगे लोग

'यात्रीगण कृपया ध्यान दें!' , 'पटना जाने के लिए विमान तैयार है!' , 'आपकी यात्रा मंगलमय हो!' , कुछ इसी तरह की आवाज अब जिले के लोग बोकारो हवाई अड्डा पर सुन सकेंगे। जी हां! जल्द ही इस हवाई अड्डे से लोग निजी हवाई यात्रा कर सकेंगे। सबसे पहले एयर डेक्कन से उनकी यात्रा शुरू होगी। यह बोकारो के इतिहास में पहला मौका होगा, जब इस हवाई अड्डे से आम लोग हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। बोकारो इस्पात नगर में हवाई अड्डा तो है। लेकिन अभी तक इसका उपयोग सार्वजनिक तौर पर नहीं होता है। बीएसएल के आला अधिकारी व राजनेताओं को यहां की सुविधा मिलती रही है। इसलिए आम लोग बोकारो हवाई अड्डे से दूर ही रहे। लेकिन विकास की तीव्र रफ्तार ने बोकारो जिले की फिजा बदल दी है। यह जिला अब तेजी से इस्पात हब के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। इसलिए अब लोगों को हवाई यात्रा की भी जरूरत महसूस हो रही है। अभी तक लोग बोकारो से रांची जाकर ही हवाई यात्रा करते रहे है। जानकारी के मुताबिक समय की मांग के अनुसार अब बीएसएल प्रबंधन भी हवाई अड्डे के विस्तार की मूड में है। इस संबंध में एयर डेक्कन के साथ वार्ता ...